जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न, आवारा पशुओं के नियंत्रण पर लिए गए अहम निर्णय

Uncategorized

बिलासपुर, 26 जून 2025: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवारा पशुओं के प्रभावी नियंत्रण और प्रबंधन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, बिलासपुर द्वारा समिति के सदस्यों को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों एवं अब तक की कार्यवाहियों की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों व गौशाला अध्यक्षों से घुमन्तू पशुओं के नियंत्रण हेतु सुझाव आमंत्रित किए।

गांव गोद लेकर करेंगे पशु प्रबंधन

बैठक में गौशाला अध्यक्षों ने सामूहिक रूप से गांवों को गोद लेकर ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सहमति दी। इस पहल के तहत:

जयगुरुदेव गौशाला भाड़ी द्वारा लखराम व भाड़ी,

कामधेनु गौशाला द्वारा लाखासार,

मां भुनेश्वरी गौशाला द्वारा गतौरा,

श्री वासुदेव गौशाला द्वारा ओखर, पचपेड़ी और मल्हार

में शत-प्रतिशत प्रयास कर चरवाहों की व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि परंपरागत चरवाहा व्यवस्था को ग्रामीण सहभागिता, आर्थिक सहयोग और स्थानीय संसाधनों से पुनः लागू किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण सामूहिक प्रयास करें।

पुलिस-प्रशासन की पहल

एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने बैठक में बताया कि पशु तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को राजसात किया गया है। साथ ही सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर अस्थायी पशु शेड निर्माण और स्थानीय वॉलंटियर्स की सहायता से पशुओं को सुरक्षित रखने का सुझाव भी दिया गया।

फसलों की सुरक्षा पर भी चर्चा

जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी ने बैठक में बताया कि कई ग्रामों में आवारा पशुओं के कारण रबी फसल की बोवाई नहीं हो पा रही है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्थानीय विभागों के कर्मचारियों की मदद से पशुपालकों को प्रेरित कर पशुओं का नियोजन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में रही यह विशेष उपस्थिति

बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अरविंथ कुमारन डी, संयुक्त संचालक डॉ. जी.एस.एस. तंवर, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री खजांची कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, और विभिन्न गौशाला प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अनेक पशु चिकित्सा अधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *