दिनांक 24 जून 2025 को खाद, बीज की कमी तथा युक्तियुक्तकरण (Rationalization) के विरोध में 25 जून को प्रस्तावित घेराव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शहर के ब्लॉक क्रमांक 02 और ब्लॉक क्रमांक 04 में महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।
ब्लॉक 02 की बैठक शाम 5:00 बजे चौधरी धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, प्रभारी नरेंद्र बोलर, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, शिवा मिश्रा, महेश दुबे, गजेंद्र श्रीवास्तव, पिंकी बतरा, गायत्री कश्यप, शंकर कश्यप, शैलेन्द्र जायसवाल, ओम कश्यप, श्रवण श्रीवास्तव, करम गोरख, आशु शर्मा, अखिलेश गुप्ता, तजम्मुल हक, दीपांशु श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, प्रीति पाटनवार, गौरव एरी, सूर्या कश्यप, सुनील यादव, संजय यादव, पवन खटीक, वैभव शुक्ला एवं कमल गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में किसानों की समस्याओं, विशेषकर खाद और बीज की आपूर्ति में आई कमी तथा स्कूलों में हो रहे युक्तियुक्तकरण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने 25 जून को प्रस्तावित घेराव आंदोलन को सफल बनाने हेतु एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया।
वहीं दूसरी ओर ब्लॉक क्रमांक 04 की बैठक रेलवे क्षेत्र में आयोजित की गई, जिसमें शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष मोती ठारवानी, सुनील सिंह, पार्षद अब्दुल इब्राहिम, राजा व्यास, बंटी, रामकृष्ण राव, सैय्यद निहाल, यू. मुरली राव, अप्पा राव सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बैठक में भी आंदोलन की रणनीति, प्रशासन से संवाद और किसानों की मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभी ने तय किया कि किसानों की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा और जब तक समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।
25 जून को सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा किसानों के हितों की रक्षा हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
—

Founder & Chief Editor, Khabar36garh
Mobile no. +917723899232
.
.
📍 BILASPUR: छत्तीसगढ़
👩💻 पेशेवर सफ़र:
-
Khabar36garh के स्थापना से ही पहले दिन से जुड़ी
-
15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, ग्रामीण और शहरी खबरों का गहन कवरेज
-
महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास और संस्कृति जैसे विषयों में विशेष लेखन
🖋️ नेतृत्व दृष्टिकोण:
-
बेबाक, निष्पक्ष और प्रभावशाली पत्रकारिता
-
टीम बिल्डिंग और मेटाडाटा रिपोर्टिंग
-
पाठकों और समाज के बीच पुल बनाने में अग्रणी
- 📢 विज्ञापन दें — Khabar36garh के साथ!
- ✅ अपने ब्रांड, सेवा या उत्पाद को छत्तीसगढ़ के हर कोने तक पहुँचाएं।
✅ विश्वसनीयता, व्यापक कवरेज और सटीक टार्गेटिंग के साथ प्रचार करें।—🔗 संपर्क करें अभी:📧 ईमेल: info@khabar36garh.co.in
📱 मोबाइल / WhatsApp (विज्ञापन हेतु):
🎯 📞 +91-77238-99232 (Direct Ad Enquiry) 🔥
🕒 24×7 उपलब्धता | Fast Response
📱 फेसबुक / ट्विटर: @MaltiKurrey—
📌 “बात सिर्फ ख़बर की नहीं, आपके ब्रांड की भी है!”
🎯 Khabar36garh — भरोसेमंद मीडिया, प्रभावी प्रचार।