बिजली कटौती से परेशान जनता, कांग्रेस का नेहरू नगर बिजली दफ्तर में जोरदार प्रदर्शन

Uncategorized

बिलासपुर। भीषण गर्मी और लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान जनता की आवाज़ आज कांग्रेस नेताओं ने उठाई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने नेहरू नगर स्थित बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे ताकि, उनके मुताबिक, “सोई हुई सरकार को जगाया जा सके”। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कटौती के कारणों की जानकारी मांगी और विरोध स्वरूप नारेबाजी की।

इस दौरान कार्यपालन अभियंता शईद मुख्तार को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बिलासपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार और बिजली विभाग की लापरवाही से लोग भीषण गर्मी में बेहाल हैं। बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा, “प्रदेश में पर्याप्त बिजली उत्पादन के बावजूद बिलासपुर व नेहरू नगर में 10-12 घंटे बिजली गुल क्यों रहती है?” उन्होंने आरोप लगाया कि कंट्रोल रूम में फोन नहीं उठाए जाते और अधिकारी भी संपर्क में नहीं रहते।

जावेद मेमन ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बिजली व्यवस्था दुरुस्त थी, लेकिन वर्तमान सरकार में कटौती आम हो गई है। ट्रांसफार्मर की कमी, मेंटेनेंस की लापरवाही और मामूली बारिश में बिजली आपूर्ति ठप हो जाना इस सरकार की विफलता का प्रमाण है।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, समीर अहमद, देवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, शहजादी कुरैशी, रामा बघेल, हिमांशु कश्यप, आशिफ खान, रमजान गौरी, अनीता कश्यप समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस जन गजानन मंदिर से रैली निकालकर नेहरू नगर बिजली दफ्तर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *