कोटा पुलिस की तत्परता से बड़ी सफलता, नाबालिग बालिका के अपहरण और शोषण के मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized


बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
कोटा थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग बालिका को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपी नाबालिग बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस के चेतना अभियान के अंतर्गत अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 मार्च 2025 को एक प्रार्थी ने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग छोटी बहन को दिनांक 29 मार्च 2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इस रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित विवेचना प्रारंभ की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, कोटा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से यह पता चला कि बालिका दिल्ली में है। तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन कर दिल्ली रवाना किया गया।

टीम ने दिल्ली पहुंचकर बालिका को आरोपी नाबालिग बालक के कब्जे से मुक्त कराया और बालिका को सुरक्षा के साथ कोटा वापस लाया गया। आरोपी नाबालिग को विधिसम्मत कार्यवाही के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक पंकज राय (क्रमांक 986), आरक्षक महादेव कुजूर (क्रमांक 1216) एवं आरक्षक नंद कुमार यादव (क्रमांक 1256) की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस ने धारा 137(2), 64 बी.एन.एस. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी रखी है।

कोटा पुलिस का यह सराहनीय प्रयास बाल अपराधों के विरुद्ध सख्त रवैये और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में एक सशक्त उदाहरण है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *