रेड क्रॉस प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Uncategorized


कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक

बिलासपुर, 24 मई 2025।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, बिलासपुर की प्रबंध समिति की बैठक आज मंथन सभा कक्ष में कलेक्टर एवं सोसायटी के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्टर के रूप में श्री अग्रवाल की यह पहली बैठक थी, जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

बैठक की शुरुआत जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात ‘युवोदय रेडक्रॉस मितान’ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसमें जिले के प्रत्येक विकासखंड की 25 ग्राम पंचायतों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जोड़कर रेड क्रॉस व शासन की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी छह माह में इस कार्यक्रम का विस्तार अन्य पंचायतों में भी किया जाएगा।

बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, जिनमें प्रमुख हैं:

  • रेड क्रॉस मेडिकल शॉप में नियुक्तियों का अनुमोदन
  • जूनियर रेड क्रॉस के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर
  • महाविद्यालय स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन
  • कलेक्टर द्वारा कॉलेज प्राचार्यों की अलग बैठक लेकर कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने की योजना
  • जन जागरण गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करना
  • रेड क्रॉस वार्षिक बजट का अनुमोदन
  • पुराने रिकॉर्ड को राइट-ऑफ करना, क्रय समिति, भवन निर्माण और मेडिकल शॉप संचालन समिति का गठन

केंद्रीय जेल को चिकित्सालय हेतु गद्दे प्रदान करने और जिला अस्पताल के एसएनसीयू में बच्चों के लिए फ्लोर मैट उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। साथ ही, सिम्स परिसर में संचालित दो एटीएम दुकानों का किराया 10% बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का आह्वान किया और शासन के विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री अमित कुमार, डॉ. बी.एल. गोयल, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र गुम्बर, सुनील सोंथालिया, डॉ. राजीव अवस्थी, शैलेश वाजपेयी, श्रीकांत सहारे, रत्नेश अग्रवाल, डॉ. प्रमोद तिवारी, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. एम.ए. जीवनी, डॉ. मनोज सिन्हा, खोमेश मंडावी, सुनीता असाटी, डी.के. साहू, डॉ. मुकेश पांडे, डॉ. आदित्य पांडे, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मनीष मिश्रा और सुशील राजपूत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट: [आपका पोर्टल नाम])

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *