धन चोरी का खुलासा: बेलगहना पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो बालक व दो दुकानदार हिरासत में

Uncategorized


बिलासपुर/बेलगहना – चौकी बेलगहना (थाना कोटा, जिला बिलासपुर) क्षेत्र अंतर्गत एक घर के गोदाम से धान चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो विधि से संघर्षरत बालकों सहित दो दुकानदारों को हिरासत में लिया है।

प्रार्थी धनंजय साहू, निवासी टेंगनमाड़ा ने 15 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के गोदाम से 11 बोरी धान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रकरण में अपराध क्रमांक 481/25 धारा 331(4), 305(क), 317 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।

जांच के दौरान 18 मई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि दो नाबालिग लड़कों ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है और चोरी किया गया धान ग्राम रिगरिगा के दो दुकानदारों – रमेश गौतम एवं पवन सिंह पोर्ते – को बेच दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया। दुकान में मौजूद चोरी का धान जब्त किया गया है।

दुकानदारों के विरुद्ध धारा 317 बीएनएस तथा सुप्रीम कोर्ट के अरनेश कुमार बनाम बिहार सरकार प्रकरण के अनुरूप कानूनी कार्रवाई की गई है। वहीं, नाबालिग आरोपियों को सुधार हेतु बाल निरीक्षण गृह भेजा गया है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे, एएसआई मोतीलाल सूर्यवंशी, आरक्षक कौशल बिंझवार व विजेंद्र कोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *