प्रधानमंत्री जनमन योजना से जिले के बैगा और बिरहोर परिवारों की जिंदगी में नई रौशनी

Uncategorized



बिलासपुर, 19 मई 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर 2023 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना ने बिलासपुर जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातियों – बैगा और बिरहोर – की जिंदगी संवारने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए हैं।

इस योजना का उद्देश्य इन पीव्हीटीजी परिवारों की सामाजिक, आर्थिक और अधोसंरचना से जुड़ी स्थिति में सुधार लाना है। इसके अंतर्गत आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, इंटरनेट, आजीविका और प्रमाण पत्र जैसी अनेक मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल के नेतृत्व में जिले में जनमन की रफ्तार तेज
बिलासपुर जिले में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में 54 बसाहटों में रहने वाले कुल 1858 पीव्हीटीजी परिवारों को योजना से जोड़ा गया है। इसमें विकासखण्ड कोटा की 50, तखतपुर की 2 और मस्तूरी की 2 बसाहटें शामिल हैं।

स्वास्थ्य, पोषण और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति
जिले की 8 बसाहटों में नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी गई है। ग्राम कुरदर में उप-स्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णोद्धार किया गया है। 1 मोबाइल मेडिकल यूनिट और 4 बाइक एम्बुलेंस की शुरुआत से दूरस्थ गांवों को चिकित्सा सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य मिशन के तहत 135 एएनसी, 5639 डायलिसिस, 4949 सिकल सेल और 5674 टीबी जांचें की गईं। ग्राम सरगोड़ और चिखलाडबरी में 61 बैगा परिवारों को सौर ऊर्जा से रोशनी मिली है और 47 परिवारों को पावर ग्रिड से विद्युत कनेक्शन मिला है।

आवास, सड़क और बहुउद्देशीय केन्द्रों का निर्माण कार्य जारी
अब तक 745 पक्के आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 222 आवास पूरे हो चुके हैं। 126.55 किलोमीटर लंबाई की 32 पक्की सड़कों का निर्माण 9139.26 लाख रुपए की लागत से हो रहा है। ढ़ोढ़ीनार और कटेलीपारा में 60 लाख की लागत से बहुउद्देशीय केन्द्रों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें स्वास्थ्य, पोषण और कौशल विकास की सुविधा एक ही स्थान पर होगी।

जन कल्याण योजनाओं से पीव्हीटीजी परिवारों को सीधा लाभ

  • नल से जल योजना: 1387 कनेक्शन
  • आजीविका कार्यक्रम: 40 लाभार्थी
  • पीएम विश्वकर्मा योजना: 20 लाभार्थी
  • आधार कार्ड: 6222
  • आयुष्मान कार्ड: 5252
  • जाति प्रमाण-पत्र: 2645
  • पीएम किसान सम्मान निधि: 717 पंजीयन
  • मातृत्व योजना: 155 माताएँ
  • सुकन्या योजना: 247 खाताधारक
  • राशन कार्ड: 1816
  • उज्ज्वला योजना: 1272 गैस कनेक्शन
  • वन अधिकार पत्र: 123
  • सामाजिक पेंशन योजना: 881 हितग्राही

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 102 ग्रामों में लगेंगे विशेष शिविर
जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 15 जून से 30 जून 2025 तक जिले के 102 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस अभियान में 17 मंत्रालयों की भागीदारी से 25 प्रमुख सेवाओं को इन गांवों तक पहुंचाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *