कमिश्नर श्री सुनील जैन ने किया सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण

Uncategorized



मरीजों से की मुलाकात, सुविधाओं का लिया जायज़ा
रेडियोलॉजी विभाग में जल्द होगी विशेषज्ञों की नियुक्ति

बिलासपुर, 15 मई।
संभागायुक्त श्री सुनील कुमार जैन ने आज सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं का नजदीक से अवलोकन किया और मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद कर उपचार की स्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, डीन डॉ. रमनेश मूर्ति, अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह और नोडल अधिकारी डॉ. भूपेंद्र कश्यप मौजूद थे।

श्री जैन ने आपातकालीन चिकित्सा विभाग और पुलिस चौकी के बीच स्थित शेड को पारदर्शी बनाने और उसका विस्तार करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों के परिजनों को बेहतर छाया और बैठक सुविधा मिल सके। मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए दवा वितरण काउंटर की संख्या बढ़ाने और जांच रिपोर्ट को कम्प्यूटरीकृत व हस्ताक्षरयुक्त रूप में ऑनलाइन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया।

निरीक्षण के दौरान ट्राएज वार्ड, डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर और उपलब्ध दवाओं की जानकारी भी ली गई। उन्होंने मरीज पंजीयन हॉल में टोकन सिस्टम, आयुष्मान काउंटर और आभा एप के संचालन का भी जायज़ा लिया।

मेडिकल वार्ड में मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर दवाइयों, जाँच सुविधाओं और चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली गई। साथ ही परिजनों के लिए नवनिर्मित विश्राम शेड और वहां की सुविधाओं का अवलोकन किया गया।

रेडियोलॉजी विभाग में MRI, CT स्कैन और सोनोग्राफी की पेंडेंसी पर चिंता जताई गई, जहाँ डॉक्टरों की भारी कमी पाई गई। इस पर श्री जैन ने रेडियोलॉजिस्ट की शीघ्र नियुक्ति हेतु तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर निगम द्वारा संचालित गार्डन की सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

— न्यूज़ डेस्क, [आपके पोर्टल का नाम]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *