बिलासपुर: नगर निगम की लापरवाही से सड़कों पर मौत के गड्ढे, जनता बेहाल

Uncategorized

नगर रिपोर्टर वहीदुल्ला खान


बिलासपुर: नगर निगम की लापरवाही से सड़कों पर मौत के गड्ढे, जनता बेहाल

बिलासपुर शहर की सड़कें बदहाल हालत में पहुंच चुकी हैं। मिशन अस्पताल रोड से नाला होते हुए मध्य नगरी की ओर जाने वाली सड़कें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि हर कदम पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्ढों के चलते वाहन चालकों को न सिर्फ हिचकोले खाते हुए चलना पड़ रहा है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।

हैरानी की बात यह है कि हाई कोर्ट के स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर की सभी सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे हैं, उन्हें तत्काल भरा जाए। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन की उदासीनता साफ नजर आ रही है। अधिकारियों के पास न तो इन सड़कों का जायजा लेने का वक्त है और न ही आम जनता की तकलीफों को दूर करने की इच्छाशक्ति।

नगर निगम की यह मनमानी न सिर्फ हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है, बल्कि यह आम जनता की जान को जोखिम में डालने जैसा है। बिलासपुर की जनता आज सड़कों पर नहीं, बल्कि गड्ढों में सफर करने को मजबूर है।

(रिपोर्ट – न्यूज़ पोर्टल टीम, बिलासपुर)


आप चाहें तो इसमें फोटो या वीडियो क्लिप जोड़कर इसे और भी प्रभावशाली बना सकते हैं। क्या आप इसे सोशल मीडिया के लिए भी तैयार करवाना चाहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *