थाना हिरीं पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 12.6 लीटर देशी शराब जब्त

Uncategorized


थाना हिरीं पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 12.6 लीटर देशी शराब जब्त

बिलासपुर | 01 मई 2025
बिलासपुर जिले के थाना हिरीं क्षेत्र में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 70 पाव देशी प्लेन शराब (प्रत्येक में 180 एमएल), कुल 12 लीटर 600 मि.ली. शराब तथा एक मोटरसायकल जब्त की है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 5600 रुपये बताई गई है।

इस कार्यवाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री डी. आर. टंडन के दिशा-निर्देशन में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी हिरीं निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

दिनांक 01 मई 2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कोपरा नहर पुल के पास घेराबंदी कर दो संदिग्धों को एक मोटरसायकल में आते देखा गया। पूछताछ में उनकी पहचान गोविंदा नायक (21 वर्ष) एवं प्रमोद नायक (29 वर्ष), निवासी सरसेनी थाना हिरीं, के रूप में हुई। उनके पास रखे काले बैग की तलाशी लेने पर उसमें 70 नग देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई। आरोपियों के पास शराब परिवहन का कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था।

पुलिस ने धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। मौके पर मोटरसायकल (क्रमांक CG 10 AE 4404) और शराब को सीलबंद कर जब्त किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अवनीश पासवान, प्र.आर. भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक जोहन टोप्पो, प्रताप साहू एवं जितेन्द्र जगत की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीगण

  1. गोविंदा नायक, पिता – राजकुमार नायक, उम्र – 21 वर्ष
  2. प्रमोद नायक, पिता – रामप्रसाद नायक, उम्र – 29 वर्ष
    (दोनों निवासी – सरसेनी, थाना हिरीं, जिला बिलासपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *