नीट परीक्षा 4 मई को: बिलासपुर में 21 केंद्रों पर 7,544 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Uncategorized



कमिश्नर-आईजी ने की तैयारियों की समीक्षा, एनटीए की गाइडलाइन के कड़ाई से पालन के निर्देश

बिलासपुर, 29 अप्रैल। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2024 का आयोजन रविवार, 4 मई को देशभर के साथ-साथ बिलासपुर में भी किया जाएगा। इस परीक्षा में बिलासपुर के 21 केंद्रों पर कुल 7,544 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी, जबकि परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक केंद्र में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

परीक्षा की तैयारियों को लेकर सोमवार को संभागायुक्त सुनील जैन और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजय शुक्ला ने मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह, नोडल अधिकारी और सभी केंद्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

कमिश्नर जैन ने निर्देश दिए कि गर्मी को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था, वॉटर सर्विस स्टाफ की पर्याप्त तैनाती, व्हीलचेयर, और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए ग्राउंड फ्लोर की सीटिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में तैनात सभी कर्मियों को समय पर पास जारी किए जाएं और अनधिकृत व्यक्तियों को केंद्र में प्रवेश न मिले।

आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि परीक्षा के दौरान अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों की पुष्टि किए बिना विश्वास न करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने परीक्षा की एसओपी (SOP) का अक्षरशः पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को धूप में अधिक देर खड़ा न रहना पड़े, इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया को तेज किया जाए।

परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित सामग्री

एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में टेक्स्ट मटेरियल, पेन-पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, लॉग टेबल, पेन ड्राइव, स्कैनर, मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, हेल्थ बैंड, वॉलेट, गॉगल्स, बेल्ट, घड़ी, कैमरा, आभूषण, मेटलिक आइटम, खाने-पीने की चीजें और पानी की बोतल आदि नहीं ले जा सकेंगे। माइक्रोचिप और ब्लूटूथ डिवाइस भी पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *