खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश हेतु चयन ट्रायल 29 व 30 अप्रैल को

Uncategorized



बिलासपुर, 24 अप्रैल 2025:

बिलासपुर जिले में संचालित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तीरंदाजी, हॉकी एवं एथलेटिक्स की आवासीय अकादमियों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 29 और 30 अप्रैल 2025 को किया जा रहा है। यह ट्रायल स्व. बी.आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई में आयोजित होगा।

सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जानकारी दी कि इन ट्रायल्स के माध्यम से तीरंदाजी, हॉकी, एथलेटिक्स, बालिका कबड्डी (आवासीय) एवं बालक कबड्डी (गैर-आवासीय) खेलों के लिए योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 13 से 17 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए निर्धारित है।

खेलो इंडिया लघु केंद्रों से प्रत्येक खेल में 10-10 बालक और बालिकाओं को चयन ट्रायल में शामिल किया जाएगा, वहीं अतिरिक्त रूप से प्रत्येक खेल में जिले से 4-4 उत्कृष्ट बालक-बालिकाएं भी भाग लेंगी। उन जिलों से जहां नैसर्गिक खेल प्रतिभाएं अधिक हैं, खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

ट्रायल में प्रतिभागियों का मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट और गेम अवेयरनेस टेस्ट (मेंटल एबिलिटी टेस्ट) लिया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की दोगुनी संख्या में उन्हें छह दिवसीय असेसमेंट कैंप में बुलाया जाएगा, जहां फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा एम.एस.के. टेस्ट सहित विभिन्न परीक्षण किए जाएंगे।

अंततः योग्य खिलाड़ियों को रिक्त सीटों के अनुसार अकादमी में प्रवेश के लिए अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को देश के प्रतिष्ठित प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक आहार, फिजियोथेरेपी, आइस बाथ, स्वीमिंग, निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा, चिकित्सा, बीमा, खेल उपकरण, प्रतियोगिताओं के यात्रा व्यय जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *