सफलता की कहानी: तेलसरा की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, बर्तन बैंक और टेन्ट व्यवसाय की शुरुआत

Uncategorized

बर्तन बैंक शुरू करेंगी समूह की महिलाएं | सुशासन तिहार में मिली 60 हजार की आर्थिक मदद

बिलासपुर, 22 अप्रैल 2025:
जिले के बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तेलसरा की महिला स्व सहायता समूहों ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है। सुशासन तिहार के तहत मिली 60-60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता से अब महिलाएं गांव में बर्तन बैंक, टेन्ट व्यवसाय, दोना पत्तल निर्माण जैसी आजीविका गतिविधियां शुरू करेंगी।

गौरतलब है कि सुशासन तिहार के दौरान आम जनों की समस्याओं और मांगों को लेकर आवेदन लिए गए थे। इसी कड़ी में तेलसरा गांव की चार महिला स्व सहायता समूहों ने आजीविका गतिविधियों के लिए ऋण की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से की गई इस मांग पर जिला पंचायत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिहान योजना के तहत सामुदायिक निवेश कोष से प्रत्येक समूह को 60 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।

समूहों की प्रेरणादायक पहल:

  • संतोषी माता समूह की अध्यक्ष श्रीमती सीमा सूर्यवंशी ने बताया कि वे इस राशि का उपयोग पहले से चल रहे टेन्ट व्यवसाय को और विस्तार देने में करेंगी। इससे गांव के लोगों को बाहर से टेन्ट किराए पर लाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • मिनी माता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ममता सूर्यवंशी ने कहा कि उनके समूह द्वारा गांव में बर्तन बैंक की स्थापना की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बर्तन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
  • मां लक्ष्मी समूह की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बघेल ने जानकारी दी कि वे समूह के माध्यम से दोना-पत्तल निर्माण का कार्य शुरू करेंगी, जिससे स्वच्छता और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।
  • जय मां अंबे समूह की अध्यक्ष श्रीमती एकता यादव ने बताया कि उनका समूह भी जल्द ही कोई रोजगारमूलक गतिविधि शुरू करेगा, जिससे समूह की सभी महिलाओं को आजीविका का साधन मिल सके।

जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

महिला समूहों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और शासन का आभार जताते हुए कहा कि बिहान योजना से उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है और वे अब सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर पा रही हैं।

रिपोर्ट – [आपके न्यूज़ पोर्टल का नाम]
(बिलासपुर संवाददाता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *