बिलासपुर: मदिरा दुकानों के अहातों का उच्चतम बोली के आधार पर आवंटन संपन्न

Uncategorized

यह रहा एक न्यूज़ पोर्टल के लिए उपयुक्त समाचार स्क्रिप्ट:


बिलासपुर, 15 अप्रैल 2025: बिलासपुर जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में मदिरा दुकानों के अहाता आवंटन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। यह कार्यवाही वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए आयोजित की गई थी।

इस दौरान जिले की कुल 66 देशी, विदेशी एवं कम्पोजिट मदिरा दुकानों में से 36 दुकानों के अहातों/अहाता समूहों के लिए लाइसेंसधारियों का चयन किया गया। इन 36 दुकानों में से 27 दुकानों के अहातों हेतु कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों का चयन किया गया।

चयनित आवेदकों को दो दिवस के भीतर निर्धारित राशि जमा करनी होगी। वहीं 9 दुकानों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इन अहातों के व्यवस्थापन हेतु आगामी तिथि आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा घोषित की जाएगी।

चयन प्रक्रिया के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा, कल्पना राठौर, छबि लाल पटेल और आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला, रमेश दुबे, ऐश्वर्या मिंज, नेतराम बंजारे, भूपेन्द्र जामडे सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।


अगर आप इसे सोशल मीडिया के लिए भी छोटा संस्करण चाहते हैं तो बता दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *