सरेराह दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, छह आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized


बिलासपुर, 08 अप्रैल 2025 – थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने सरेराह दहशतगर्दी फैलाने, राहगीरों से जबरन शराब के लिए पैसे मांगने और मारपीट करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार फरार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. जैदूल हक पिता फजलूल हक, उम्र 19 वर्ष, निवासी करोना चौक, सदरबाजार, बिलासपुर।
  2. हिमेश बैरिसाल पिता विशाल बैरिसाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी चांटीडीह, रामायण चौक, सरकण्डा।
  3. अमन हथगेन पिता अमित हथगेन, उम्र 19 वर्ष, निवासी बापू खोली नगर, मरीमाई मंदिर के पीछे, तोरवा।
  4. शेख ईमरान पिता शेख रमजान, उम्र 19 वर्ष, निवासी गांधी चौक, सिटी डिस्पेंसरी के पास, कोतवाली।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
प्रार्थी सतीष कुमार लोधी, आरक्षक, पुलिस विभाग बिलासपुर, अवकाश में अपने साथी आनंद वर्मा के साथ खरीदारी करने गोलबाजार गया था। लौटते समय सदर बाजार मेन रोड पर सुनयन चश्माघर के सामने आरोपियों ने प्रार्थी की गाड़ी को टक्कर मारी और कुछ दूर जाकर रास्ता रोक लिया। आरोपी सैफुलहक, मनोज वर्मा व अन्य ने शराब के लिए पैसे मांगे, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए रॉड, स्टील पाइप व लात-घूंसे से मारपीट की।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 126(2), 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सैफुलहक और मनोज वर्मा को 07 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। फरार चार अन्य आरोपियों को 08 अप्रैल को दबिश देकर हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान अपराध में प्रयुक्त लोहे का रॉड, पाइप और मोटरसाइकिल जब्त की गई। प्रकरण में धारा 191(2) BNS भी जोड़ी गई है। सभी छह आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बिलासपुर पुलिस का यह त्वरित और कठोर कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम संदेश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *